Public Bolegi

सी एल जी बैठक मे शांति सुरक्षा सफाई  ट्रैफिक और बिजली जैसे मुद्दों पर रहा फोकस**पुलिस हर समय सेवा को तैयार-रामचंद्र सिंह**संयम और सतर्कता के साथ मनाए त्योहार-हर्षित शर्मा*

केकडी 26 अक्टूबर(पवन राठी)आज आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, और घास भेरू के अवसर पर शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर थाना परिसर में सीएलजी (सामाजिक सुरक्षा समिति) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह नेहरा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा Avvnl सहायक अभियंता मुकेश मीणा और नगर आयुक्त प्रतिनिधि आशीष खेराल सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना और शांति बनाए रखना था। दीपावली पर बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ और ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह नेहरा ने कहा कि मुख्य बाजारों में तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी, ताकि लोगों को आसानी से आवागमन में सहूलियत हो। घास भेरू के अवसर पर होने वाली आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने सभी नागरिकों को सतर्क और संयमित रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तैयारी के साथ तैनात रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने भी अपनी-अपनी राय प्रस्तुत की। सदस्यों ने बताया कि बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को और भी सुधारने की आवश्यकता है, ताकि त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से बचा जा सके। उपस्थित सदस्यों में नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज कुमावत, हीराचंद खूटेंटा, गोपीचंद चौधरी, नवीन सोनी, रोहित जांगिड़, रिनेश जैन, जितेंद्र बोयत, खुशपाल गुर्जर, विष्णु साहू, ऋषि राज चौधरी, जगदीश प्रसाद, बिरदी चंद कुमावत, सुरेश चौधरी, कन्हैया लाल जेतवाल, विनय कुमार पंडिया, राजेंद्र स्वामी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। अधिकारियों ने त्योहार को शांति, संयम और सुरक्षित तरीके से मनाने का आग्रह किया और स्थानीय प्रशासन ने जनता को सभी आवश्यक मदद और सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज