Public Bolegi

जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप में 152 प्रमाण पत्र-116 रोडवेज पास 25 रेलवे पास वह 46 बच्चों को अंग उपकरण के लिए चयन किया गया*

आज दिनांक 23/10/2024 को शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश एवं जिला कलेक्टर महोदया केकड़ी के आदेशों की अनुपालन में जिले के केकड़ी सावर सरवाड एवभिनाय ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित किया गया।
जिसमें विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता एवं रोडवेज रेलवे,अंग उपकरण से संबंधित चिकित्सकों के माध्यम से जांच के पश्चात प्रमाण पत्र बनवाए गए जिला कलेक्टर महोदया श्रीमती श्वेता चौहान के द्वारा प्रत्येक चिकित्सा एवं रोडवेज रेलवे एलिम्को के पास जाकर कैंप की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए वह साथ ही अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया इस दौरान अजमेर से सीडीईओ अजमेर जगनाराय व्यास एवं डीसी दिनेश सैनी व केकड़ी से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकार विष्णु शर्मा चिकित्सालय से पधारे हुए अनुज संजय BCMHO व स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती हेमन पाठक व समस्त स्टाफ व PM SHREE राउमावि केकड़ी के संस्था प्रधान कालूराम सांमरिया एनसीसी प्रभारी हरिराम सोलंकी व समाज कल्याण विभाग से इंद्रजीत चंदोलिया एनसीसी के 20 बालकों ने भाग लिया वह केकड़ी जिले के समस्त विशेष शिक्षक व संदर्भ व्यक्ति सोमेश्वर गौड व कुलदीप मीना एवम शिवचरण नामा अनिल स्वर्णकार, राजेश शर्मा,जोधराज भाटी,चंद्रशेखर चौधरी व विकास शर्मा उपस्थित रहे।
कैंप में कुल 276 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया गया जिसमें से 152 छात्र-छात्राओं का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया साथ ही 116 रोडवेज पास 25 रेलवे पास वह 46 बच्चों को अंग उपकरनोंके लिए चयन किया गया।

कैम्प का अवलोकन करती जिला कलेक्टर केकडी
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज