केकडी 8 नवंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राइज़िंग राजस्थान के तहत आज आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में केकडी के श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान एवम त्रिवेणी महिला विकास समिति ने एक हजार करोड़ के एम ओ यू किये है।इन MOU के कारण केकडी में शिक्षा एवम महिला विकास में एक नई क्रांति का सूत्रपात होगा और केकडी बड़े शिक्षा हब के रूप में विकसित होगा।जिसका सीधा लाभ केकडी क्षेत्र के युवाओं एवम महिलाओं को मिल पायेगा।*
*त्रिवेणी महिला विकास समिति केकड़ी की सचिव प्रतिभा दुबे ने शिक्षा के क्षेत्र में 500 करोड का एम ओ यू किया जिसके तहत मेडिकल,आयुर्वेदिक,वेटरनरी,विशेष शिक्षा के डिप्लोमा और शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का प्रावधान रखा है ।*
*श्री मिश्री लाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे सचिव व अनिरुद्ध दुबे निदेशक ने शिक्षा के क्षेत्र में 1000 करोड का एम ओ यू किया । जिसकेतहतमेडिकल ,आयुर्वेदिक,वेटरनरी,विशेष शिक्षा,उच्च शिक्षा के उच्च शिक्षण संस्थान और निजी विश्वद्धालय खोलने का प्रावधान रखा है।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist