*डिस्कॉम के अधिकारियों ने बताए योजना के लाभ*
*केकड़ी ,27 नवंबर(पवन राठी)*
*पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत मकानों की छत पर सोलर लगवाने के लिए रीको एसोसियेशन केकड़ी के पदाधिकारियो के साथ जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई । जिसमें सोलर लगाने के फायदे बताए गए ।घर पर सोलर लगवाने पर मिलने वाली सब्सिडी 1kw पर 30 हजार रुपए, 2kw पर 60 हजार रुपए ,3kw एवं उससे ऊपर 78 हजार रुपए राशि की जानकारी दी गई ।*
*जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने इस योजना का अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार करते हुए व्यवसायियों को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में अधिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने लिए योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करवाकर रूफ टॉप सोलर लगाकर योजना का लाभ लेने की जानकारी दी।*
*अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत शामिल गतिविधियों को औद्योगिक संस्थाओं के साथ साझा किया गया। पात्र उपभोक्ताओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने, घरेलू उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें डिस्कॉम के अधिकारियों के द्वारा व्यवसायियों को विभिन्न जानकारी दी गई ।*
*बैठक में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने इस योजना की पृष्ठभूमि और दायरा, उद्देश्य, लागत, सब्सिडी, पात्रता के मानदंड, कार्यान्वयन, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई । योजना के अन्तर्गत पंजीकृत वेण्डरों का परिचय करवाते हुये वेण्डरों द्वारा रूफटॉप सोलर स्थापित करने हेतु लगने वाली लागत की जानकारी दी गई।*
*इस अवसर पर सहायक अभियंता मुकेश मीना ,धनराज मीना, दीघाराम बलाई , रिको एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल मित्तल, बृजेश पारीक, अमित जैन, मुकेश ,आशुतोष सिंहल, आशिष जैन, चेतन जेन, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश , शंकर लाल जैन, दिलीप कुमार जैन सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist