केकडी 4 सितंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
“राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2024 के चौथे दिन ग्राम अजगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के छात्र- छात्राओं को दी उचित पोषण की जानकारी साथ ही पौष्टिक आहार का वितरण”
बढ़ते शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए स्कूली बच्चों को है अधिक पोषण की जरूरत, इस बात पर दिया जोरयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 04/09/2024 को ग्राम अजगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के छात्र- छात्राओं को उचित पोषण आहार के प्रति जागरूक करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया| राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, 2024 की थीम "सभी के लिए पौष्टिक आहार" को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन नोडल अधिकारी - गोद ग्राम, विभागाध्यक्ष एवं सहायक आचार्य डॉ अर्चना दुबे, एवं सचिव - गोद ग्राम समिति, एवं सहायक आचार्य डॉ डेज़ी भारद्वाज, सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया है ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिले और जीवन के सभी चरणों में लोगों की पोषण सम्बन्धी ज़रुरतों को पूरा किया जा सके | कार्यक्रम का समन्वयन करते हुए विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य डॉ राजेश कुमार मीणा ने पोषण सप्ताह के साथ साथ गोद ग्राम योजना की जानकारी साझा की | विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य डॉ भारत शर्मा ने बच्चों में कुपोषण एवं उसे दूर करने के उपाय बताकर सभी को जागरूक किया | विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य, डॉ गौरव गुप्ता ने स्कूल जाने वाले बच्चों की पोषण सम्बन्धी जरूरतें और उनको कैसे पूरा किया जाये, इस बारे में विस्तार से बताया | बेहतर स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार आवश्यक है, इस उद्देश्य से बच्चों के लिए सामुदायिक चिकित्सा विभाग, यू सी एच, केकड़ी द्वारा पौष्टिक आहार वितरण किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम अजगरा के सरपंच श्री हरि शर्मा ने इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया, साथ ही बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करने की सराहना की| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी लखोटिया ने धन्यवाद देते हुए यूसीएच, केकड़ी द्वारा की गयी पहल की सराहना की | महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने सरपंच जी, एवं प्रधानाचार्य जी को को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में नर्सिंग कर्मी आशाराम मीणा एवं सहायक कर्मी सुरता बैरवा और अमित मीणा का विशेष योगदान रहा | कार्यक्रम में विद्यालय के 400 से अधिक छात्र- छात्राओं एवं अध्यापकों को लाभान्वित किया गया |
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist