केकडी 24 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी-उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।*
प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का प्रारंभ श्री कृष्ण के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्ण गोपाल पांडे ने अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण के व्यक्तित्व से अवगत कराया व जिस दिन श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था उस समय चंद्रमा उच्च राशि में था भगवान का जन्म इस प्रकार ग्रह राशियों के सर्वश्रेष्ठ योग में हुआ माना गया । हमारा जीवन अनेक कष्टों से तथा विपदाओं से भरा हुआ होता है , भगवान कृष्ण हमें इन सभी परिस्थितियों में जीवन जीने का तरीका बताते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय में राधा- कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम में भैया निलेश कुमावत ने भजन तेरे पूजन को भगवान , प्राची जैन तथा सहयोगी बहिनों द्वारा भजन कितना प्यारा है श्रंगार प्रस्तुत किया तथा 31भैया,बहिनों ने राधा-कृष्ण बनकर रास नृत्य किया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बहिन नीलिमा द्वितीय स्थान जिया साहू तथा राधा बनो प्रतियोगिता में बहिन दिव्या सोलंकी व खुशी बारेठ ने प्रथम स्थान व अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राधा कृष्ण बनकर आए सभी भैया,बहिनों को व राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जी पारीक, प्रबंध समिति सदस्या ममता जी विजय , सूर्य प्रकाश जी विजय व्यवसायी व सभी आचार्य, दीदी उपस्थित थे।
अंत में सभी भैया,बहिनों व आचार्य दीदियों को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्रीकांत मेघवंशी ने किया ।टेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी-उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का प्रारंभ श्री कृष्ण के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्ण गोपाल पांडे ने अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण के व्यक्तित्व से अवगत कराया व जिस दिन श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था उस समय चंद्रमा उच्च राशि में था भगवान का जन्म इस प्रकार ग्रह राशियों के सर्वश्रेष्ठ योग में हुआ माना गया । हमारा जीवन अनेक कष्टों से तथा विपदाओं से भरा हुआ होता है , भगवान कृष्ण हमें इन सभी परिस्थितियों में जीवन जीने का तरीका बताते हैं ।
इस अवसर पर विद्यालय में राधा- कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम में भैया निलेश कुमावत ने भजन तेरे पूजन को भगवान , प्राची जैन तथा सहयोगी बहिनों द्वारा भजन कितना प्यारा है श्रंगार प्रस्तुत किया तथा 31भैया,बहिनों ने राधा-कृष्ण बनकर रास नृत्य किया। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बहिन नीलिमा द्वितीय स्थान जिया साहू तथा राधा बनो प्रतियोगिता में बहिन दिव्या सोलंकी व खुशी बारेठ ने प्रथम स्थान व अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राधा कृष्ण बनकर आए सभी भैया,बहिनों को व राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को विद्यालय की ओर से पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद जी पारीक, प्रबंध समिति सदस्या ममता जी विजय , सूर्य प्रकाश जी विजय व्यवसायी व सभी आचार्य, दीदी उपस्थित थे।
अंत में सभी भैया,बहिनों व आचार्य दीदियों को प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्रीकांत मेघवंशी ने किया ।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist