केकड़ी 14 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
-राज्य सरकार ने केकड़ी में अपर जिला एवं सत्र न्यायालयों के लिए नए लोक अभियोजकों की नियुक्ति की है। मोहिन्दर कुमार जोशी और घनश्याम वैष्णव बने केकड़ी के नए लोक अभियोजक। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई है या अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी, आदेश के अनुसार, मोहिन्दर कुमार जोशी को अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक, सं. 1, केकड़ी के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, घनश्याम वैष्णव को लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक, सं. 2, केकड़ी के पद पर नियुक्त किया गया है। इन अभियोजकों को मासिक 21,200 रुपये की निश्चित रिटेनरशिप दी जाएगी। इसके साथ ही, भंवर सिंह राठौड़ और परवेज नकवी, जो कि अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक, सं. 1 और सं. 2, केकड़ी के पदों पर थे, को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह आदेश राजेश गुप्ता, शासन सचिव, विधि विभाग द्वारा जारी किया गया है।
श्री घनश्याम वैष्णव
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist