*भिनाय 6 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पत्रकार – राजेन्द्र टेलर ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत को बगड़ावत देवनारायण महागाथा पुस्तक की एक प्रति भेंट की ।*
*मसूदा स्थित निवास पर विधायक कानावत से शिष्टाचार भेंट कर ” बगड़ावत देवनारायण महागाथा* *पुस्तक ” की प्रति भेंट कर रेण- भिनाय सहित विभिन्न स्थानों पर बगड़ावत देवनारायण महागाथा सम्बंधित ऐतिहासिक, प्राचीन, समृद्ध व गौरवशाली धरोहरों व विरासत का पुरातत्व विभाग से सर्वे कराकर चिन्हित कर सूचीबद्ध करके इनको संरक्षित कर विकसित करने का विशेष रूप से आग्रह करने पर विधायक कानावत ने राज्य की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी के संज्ञान में उक्त ऐतिहासिक व प्राचीन, समृद्ध गौरवशाली धरोहरों व विरासत सम्बंधित विषय को प्रस्तुत कर विस्तृत चर्चा कर प्रभावी व कारगर कार्यवाही कराने का आश्वासन व्यक्त करते हुए पत्रकार टेलर को प्रोत्साहित कर सहयोग करने का विश्वास जाहिर किया।*
*इस शिष्टाचार भेंट के दौरान भिनाय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राकेश शर्मा व महावीर सेन भी उपस्थित थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist