Public Bolegi

एडवोकेट सीताराम गुप्ता के पुत्र निधन पर न्यायिक परिवार ने दी श्रद्धाजंलि*

*केकडी 11 मार्च(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*बार एसोसिएशन के सदस्यो व न्यायिक अधिकारियो ने मंगलवार को बार एसोसिएशन कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर अधिवक्ता सीताराम गुप्ता के पुत्र तोयेश गुप्ता के निधन पर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारियो ने नम आंखो से अधिवक्ता सीताराम गुप्ता के 13 वर्षीय पुत्र तोयेश गुप्ता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए नम आंखो से श्रद्धाजंलि दी तथा परिवारजन दुख की घडी में संवेदनाएं व्यक्त की। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने का कि अधिवक्ता सीताराम गुप्ता के पुत्र तोयेश गुप्ता का मात्र 13 वर्ष की उम्र निधन हो जाने से अधिवक्ताओ में परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं है, मृतक के परिवार को भगवान दुख की घडी में हिम्मत दे। इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 2 प्रवीण वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 1 जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 रमेश करोल, हिरल मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग शुभम गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज आहूजा, वरिष्ठ अधिवक्ता मगनलाल लोधा, रामावतार मीणा, गजराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विजेन्द्र पाराश, महेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, लोकेश शर्मा, जितेन्द्र राजपुरोहित, प्रहलाद वर्मा, रामप्रसाद कुमावत, रवि शर्मा आदि मौजूद थे।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *