Public Bolegi

पटेल आदर्श विद्या निकेतन में कलाम जयंती मनाई*

केकडी 15 अक्टूबर(पवन राठी)*
*शहर के अजमेर रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में अब्दुल कलाम जयंती मनाई गई।*
*प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।*
*इस अवसर पर आचार्य घनश्याम साहू ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन परिचय के बारे में बताया। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बचपन में पायलट बनना चाहते थे लेकिन इनका चयन नहीं होने के कारण वह बहुत दु:खी हुए तथा इसी समय उनकी भेंट साधु महात्मा से हुई और महात्मा जी के साथ में रामेश्वर चले गए उन्होंने महात्मा जी से प्रश्न किया कि मेरा परीक्षा में चयन क्यों नहीं हुआ क्या मैं इसके लायक नहीं हूं तो स्वामी जी ने कहा कि ईश्वर ने आपको इससे भी श्रेष्ठ कार्य हेतु चुना है बाद में ऐसा ही हुआ वे भारत के राष्ट्रपति बने । इन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है । इनके जन्म दिवस को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में भैया आयुष गढ़वाल,रुद्र प्रताप सिंह,द्रोण मीणा, साक्षी धाकड़ ,प्रियांशी कुमावत व भूमि शर्मा ने भी ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जयंती पर अपने विचार व्यक्त किया। अंत में* *कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बालिका विभाग प्रभारी गीता प्रजापति ने बताया कि ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ने परमाणु के क्षेत्र में भी अपना विशेष योगदान दिया तथा पांच मिसाइले पृथ्वी, आकाश, त्रिशूल,नाग व ब्रह्मोस बनाई।मुस्लिम परिवार में जन्म होने के बावजूद भी गीता का अध्ययन करते थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या पार्वती साहू ने किया।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज