केकड़ी, 29 अगस्त 2024(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क) – राजस्थान के केकड़ी जिले में घुमन्तु समुदाय की कालबेलिया जाति के लिए आबादी भूमि आवंटित करने और पट्टे जारी करवाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राजस्थान कालबेलिया समाज सुधार एवं विकास संघ के अध्यक्ष शिवप्रकाश कालबेलिया के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में कालबेलिया समाज के लोग उपस्थित थे।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राजस्थान सरकार के शासन सचिव, जयपुर द्वारा जारी आदेशानुसार घुमन्तु जाति के वंचित लोगों को पट्टे जारी कर स्थाई आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कालबेलिया समाज, जो आजादी के 70 वर्षों के बाद भी सरकारी योजनाओं से वंचित रहा है, अब इस सरकारी पहल के तहत एक स्थाई आवास पाने की उम्मीद कर रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इस वर्ग के लोग विभिन्न स्थानों पर कच्ची झोपड़ियों में रहते आए हैं, और इनके पास कोई स्थाई निवास नहीं होने के कारण वे राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं।
ज्ञापन में आग्रह किया गया कि केकड़ी जिले में 2 अक्टूबर 2024 तक कालबेलिया समाज के लोगों को आबादी भूमि आवंटित कर पट्टे जारी किए जाएं। ज्ञापन के दौरान कालबेलिया समाज के प्रमुख सदस्ये जैसे कैलाशनाथ, कालूनाथ गौरव नाथ, शैतान नाथ, मुकेश, बाबू आदि भी उपस्थित रहे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist