केकडी 25 नवंबर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी सिटी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजकार्य में बाधा एवम पुलिस जाप्ते पर हमले के दो साल से फरार तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।*
*जिला पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा (I.P.S.)केनिर्देशानुसार*
*आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियो कीइसीधरपकड हेतु* *विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकडी के निकट सुपरविजन में, थानाधिकारी पुलिसथाना केकडी शहर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा* *प्रकरण संख्या 492 / 2022 धारा 147-148-*
,*149,332,353,308 आईपीसी* मे* *वांछित दो साल से फरार* *आरोपीगण* *हेमराज, शंकरलाल प्रधान को गिराफ्तार किया है।*
*घटना का विवरण*
*दिनांक 04.11.2022 को थानाधिकारी थाना केकडी शहर राजवीर सिंह पुलिस निरीक्षक ने
प्रकरण इस आशय का दर्ज किया कि उपखण्ड अधिकारी केकडी के आदेश क्रमांक न्याय /2022 / 7751 दिनांक 19.10.22 की पालना मे गांव सलारी के खसरा नंबर1188, 1194, 1201, 2188 2189 2190 2200, 2201 को राजकीय तहवील मे लेकर रिसीवर
नियुक्त किया जाने पर पटवारी को तलब कर विवादीत भूमि पर पहुचा, जहा शंकरलाल पुत्र रतनलाल कुमावत, पोलु कुमावत, हनुमान, हेमराज वगैरह करीब 20-25 व्यक्ति उपस्थित मिले,जिन्हे उपखण्ड अधिकारी के आदेश से अवगत कराया तो उक्त लोग एक राय होकर पुलिसजाप्ता पर हमला कर राजकार्य मे बाधा पहुचायी, जिससे जाप्ता के गम्भीर चोटे आयी है।*
प्रकरण संख्या 492 / 2022 धारा 147, 148, 149, 332, 353,308 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।*
*घटना की गंभीरता :-*
जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी, वन्दिता राणा आई०पी०एस० के निर्देशन मे बढ़ती वारदात से सम्बन्धित अपराधो की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियो मे लिप्त
अपराधियो की धरपकड व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपीगणो द्वारा राजकार्य मे
बाधा पहुचाकर पुलिस जाप्ता के साथ मारपीट कर गम्भीर चोट पहुचाना पाया है। जिस पर
पूर्व मे कुल 11 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया, तथा आरोपीगण 1 हेमराज पुत्र रतनलाल
कुमावत निवासी सलारी 2 शंकरलाल पुत्र रतनलाल कुमावत निवासी सलारी 3 प्रधान पुत्र
श्रीपाल कुमावत निवासी सलारी व अन्य की तलाश की गयी। जिस स्पेशल टीम द्वारा दस्तायाब किया गया। उक्त तीनो को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया, मुल्जिमो से गहनता से पुछताछ जारी है। तथा गिरफ्तारी से शेष अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।
*गिरफ्तारशुदा मुलजिमो का नाम पता-*
*1 हेमराज पुत्र रतनलाल कुमावत निवासी सलारी थाना केकडी शहर जिला केकडी ।*
*2 शंकर लाल पुत्र रतनलाल कुमावत निवासी सलारी थाना केकडी शहर*
*3 प्रधान पुत्र श्रीपाल कुमावत निवासी ग्राम सलारी पुलिस थाना केकडी शहर।*
*पुलिस कार्यवाही टीम*
*कुसुमलता थानाधिकारी केकडी शहर बनवारी लाल उप निरीक्षक कालूराम हेड कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य एवम पंकज कुमार कांस्टेबल सम्मिलित रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist