*केकडी 31 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क(*
*31 वी राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में केकड़ी के बाल वैज्ञानिकों के लघु शोध का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के दो बाल वैज्ञानिक अमित साहू व कृष्णा मेघवंशी कक्षा 8 के छात्र दिनांक 3 से 6 जनवरी 2025 तक रविंद्र भवन रीजनल कॉलेज भोपाल (एमपी ) में भाग लेंगे । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान के अजमेर जिला समन्वयक बृजराज शर्मा(से.नि.प्रधानाचार्य) ने बताया कि केकड़ी के श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के दो बाल वैज्ञानिक ने अपने गाइड टीचर ब्रजराज शर्मा के सानिध्य में *””चूना खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है””* *विषय पर लघु शोध तैयार किया तथा कई वैद्य महानुभावों और अनुभवी व्यक्तियों से संपर्क कर अपना शोध पूरा किया कि सीधे रुप में चूना खाने से कई छोटी-छोटी बीमारियों को हम आसानी से खत्म कर सकते हैं । अब यह बालक अपना बाल वैज्ञानिक शोध का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर रविंद्र भवन रीजनल कॉलेज श्यामला हिल्स भोपाल में करेंगे । केकड़ी से हर वर्ष इस प्रकार के लघु शोध राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते रहे हैं, श्री शर्मा सदैव विज्ञान लोकप्रिय कारण के लिए विज्ञान की कई प्रकार की गतिविधियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से करते आए हैं । तथा बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते रहे हैं।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist