केकडी 27 सितम्बर(पवन राठी)*
*किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत शैक्षिक उत्सव किशोरी मेला आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदाकला में आयोजित किया गया प्रधानाचार्य रामधन कुम्हार ने बताया कि किशोरी मेले में गणित,विज्ञान,समसामिकी,अंग्रेजी, समाजिक अध्ययन,कृषि,हिंदी,बाल अधिकार,महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर किशोर किशोरी ने चार्ट, मॉडल , पोस्टर बनाए।मेला प्रभारी अदिति चौधरी व सुमित्रा वैष्णव ने बताया की अलग अलग विषयों के आधार पर प्रतियोगिता को तीन जोन में विभाजित किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर( 6 से 8 )के प्रथम जोन में प्रथम प्रिया द्वितीय निर्मल, राजेंद्र व तृतीय स्थान पर नेहा मेघवंशी रही इसी प्रकार जोन 2 में प्रथम खुशबू हरिजन द्वितीय आजाद मेघवंशी तृतीय पीयूष वर्मा जोन 3 में अंशु मेघवंशी प्रथम गिलराज द्वितीय खुशराज, विद्या और शिवानी तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्तर(9 से12) के जोन 1 में अंतिम मीणा प्रथम पूजा बेरवा द्वितीय स्थान पर रही जोन द्वितीय में निकिता माली प्रथम केशव मीणा द्वितीय शिवानी मीणा ,सक्षम ,अंजू मेघवंशी तृतीय स्थान पर रहे इसी प्रकार जॉन तृतीय में अंतिमा हरिजन प्रथन , मनराज द्वितीय और किस्मत तृतीय स्थान पर रही।*
*जोन वाइज प्रथम रहे प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर भाग लेंगे। सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। जिसमें ज्योति शर्मा ,वंदना शर्मा कमलेश त्रिपाठी ,राहुल शर्मा, शीतला शर्मा, सुरेश चौहान आदि ने विशेष सहयोग दिया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist