Public Bolegi

भारत को जानो परीक्षा केकडी ब्लॉक में 22 स्कूलों के 1000 विद्यार्थी हुए सम्मिलित

केकडी 31 अगस्त(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)

भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण विद्यालय स्तर पर लिखित परीक्षा से संपन्न हुआ । भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि परिषद के स्थाई प्रकल्प भारत को जानो प्रतियोगिता में केकड़ी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयो सहित कुल 22 विद्यालयों मे यह प्रतियोगिता संपादित की गई जिनमें केकड़ी के सरकारी व गैर सरकारी एवम ग्रामीण क्षेत्र के अजगरा , सरसडी, नाईखेडा , मोलकिया , तसवारीया , चंडाली , ताजपुरा , मेवदा , देवलिया जूनिया , बघेरा विद्यालय के 1000 छात्र छात्राओ ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा शनिवार को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक संबंधित विद्यालयों में ही हुई । इस परीक्षा में एक प्रश्नपत्र दिया गया जिसमे 50 प्रश्न दिए । विद्यार्थियों को 50 प्रश्नों को हल करने हेतु 50 मिनट एवम् ओ एम आर सीट भरने के लिए 10 मिनट का समय दिया गया था । भारत को जानो प्रतियोगिता को दो वर्गों विभाजित कीया गया जिसमे एक कनिष्ठ वर्ग जो कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी और दूसरा वरिष्ठ वर्ग जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी शामिल है । कनिष्ठ वर्ग में 350 विद्यार्थी और वरिष्ठ वर्ग में 650 ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रकल्प प्रभारी रामधन प्रजापत ने बताया कि भारत को जानो परीक्षा के दौरान वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी, कैलाश चंद जैन , राजेश लखोटिया , महावीर पारिक, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत , हरिनारायण बिदा , अंजू शास्त्री ने परीक्षा केंद्रों पर अवलोकन किया ।

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज