Public Bolegi

जिला सामाप्ति के विरोध में  वकीलों ने निकाली आक्रोश रैली**भजन लाल सरकार हाय हाय-शिखण्डी सरकार हाय हाय के नारों से गूंजा केकडी

*केकडी 2 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राज्य सरकार द्वारा केकडी जिले को समाप्त करने से आक्रोशित वकीलों ने बार ऐसोसिएशन के बैनर तले जिला वापस करने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली गई।*
*रैली में अधिवक्तागण जिला बचाओ जिला वउपस्थित करो के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए जोशः खरोश से बढ़े चले जा रहे थे।*
*रैली में भजन लाल सरकार हाय* *हाय-शिखण्डी सरकार पर्ची सरकार हाय हाय के नारे लगाते चल रहे थे।*
*इन नारों से गूंजा केकडी शहर*
*आक्रोश रैली कोर्ट परिसर से 12-15 बजे रवाना होकर तीन बत्ती चौराहे अजमेरी गेट घंटाघर पंहुची जंहा सरकार के निर्णय से आक्रोशित युवक सुरेंद्र चौधरी ने अपना सिर मुंडवा कर विरोध प्रकट किया और आंदोलन को अपना समर्थन दिया।इस अवसर पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा द्वारा चौधरी का माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।*
*घंटाघर से रैली सदर बाजार गणेश प्याऊ पट्टवार घर खिड़की गेट सरसडी गेट पाल टाकीज बस स्टैंड होते हुए कोर्ट परिसर पंहुच सम्पन्न हुई।*बार अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रशिक्षु अधिकारी श्रद्धा सिंह को मुख्यमंत्री एवम एवम प्रधानमंत्री के नाम जिला निरस्तगी आदेश वापस लेने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।*

ज्ञापन में बताया कि केकड़ी जिला भौगोलिक व हर दृष्टि से जिले के मापदंड पूरा करता है। केकड़ी को जिला बने करीब 17 महीने का* *समय हो गया है। यहां पर सभी तरह के जिला कार्यालय सरकारी भवनों में ही संचालित थे। लोगों को जिला स्तरीय सुविधाएं मिलना शुरू हो गई थी। लोगों के काम आसानी से हो रहे थे। इसके बावजूद केकड़ी जिले को सरकार ने हटा दिया। जो की जन विरोधी फैसला है। ज्ञापन में बताया कि डीग, सलूंबर, कोटपूतली-बहरोड सहित कई छोटे जिले हैं। जिनको सरकार ने बरकरार रखा है। जबकि केकड़ी जिले को हटाकर केकड़ी के लोगों के साथ अन्याय किया है। ज्ञापन के माध्यम से केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट मनोज आहूजा, अपर लोक अभियोजक मोहिन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, मोहम्मद सईद नकवी, हेमन्त जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड, परवेज नकवी, केदार चौधरी, निरंजन चौधरी, आशुतोष शर्मा, सीताराम कुमावत, रामेश्वर कुमावत, दशरथ सिंह कान्दलोत, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, शिवप्रकाश चौधरी, कालूराम गुर्जर, अशफाक हुसैन, रेहान नकवी, हरिराम चौधरी, सचिन राव, लैंसी झंवर, पवन भाटी, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, नीतिन जैन सहित सैकडो अधिवक्तागण, मुंशीगण, टाईपिस्ट व अन्य लोग मौजूद थे।*


*——————————————-
*12ने करवाया मुंडन*-
*1-सुरेंद्र चौधरी*-
*2-रंगलाल मीणा-आलोली*
*3-राहुल राव केकडी*
*4-शिवप्रकाश चौधरी-प्रांहेड़ा*
*5-जोधाराम*-
*6-धर्मराज मीणा-आलोली*
*7-हंसराज पुत्र लादूलाल कुमावत*
*8-हेमराज जाट*
*9-सागर राव-केकडी*
*10-किशन चौधरी केकडी*-
*11-श्योजीराम माली सदारी*
*12-सियाराम मेघवंशी लसाडिया*
*मुंडन करवाने वाले लोगो का कहना था कि शौक स्वरूप मुंडन करवाया है।*सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।*


——————————————–
*शुक्रवार से धरणा*
*बार एससोसियन के बैनर तले शुक्रवार 3 जनवरी से दो घंटे 10 से 12 बजे तक सांकेतिक धरना शुरू किया जाएगा।*
–◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
*प्रत्येक 28 तारीख को मनाया जायेगा ब्लैक डे*
*राज्य सरकार द्वारा केकडी जिले को 28 दिसम्बर को समाप्त किया गया था फतेह प्रत्येक माह की 28 तारीख को बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा ब्लैक डे के रूप में मनाने का ऐलान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा द्वारा जनरल हाउस द्वारा लिए गए निर्णय की पालना में किया गया।*

* *आज सुबह से ही अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर आक्रोश रैली निकाली गई जिसे निरंतर समर्थन मिलने जा रहा है भारत अध्यक्ष मनोज आहूजा ने घोषणा की कि सांकेतिक धरने के बाद भी सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा जिसका संपूर्ण दायित्व राज्य सरकार का होगा।*

*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज