कोटा 4 सितंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डी डी नेत्र फाउंडेशन कोटा के सयुक्त तत्वाधान में 52 मरीजों का ऑपरेशन हुआ । प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती नें बताया कि स्वर्गीय सीताराम चौधरी की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में 52 मरीजो के ऑपरेशन हुये ऑपरेशन में मरीजों को लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश जैन लायन सीमा चौधरी जगदीश फतेहपुरीया पदम रांटा पुरषोतम गर्ग सीमा व्यास रिया चौधरी केलाश सोनी आशा विजयवर्गीय नें भर्ती मरीजों को बिस्कुट फल फ़्रूट प्रदान कर खुशल क्षेम पूछी।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 19