Public Bolegi

लायंस क्लब ने *पर्यावरण को शुद्ध बनाने की पहल की*

केकडी 15 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिले के सावर कस्बे में
लायंस क्लब सावर की एक अनूठी पहल के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के खेल मैदान में से गाजर घास का किया उन्मूलन कार्य।
लॉयन्स क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जो पार्क का निर्माण किया गया है उसमें भारी मात्रा में गाजर घास उगी हुई है इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इस हेतु सभी लायन्स मैदान में एकत्रित हुए व बड़ी घास को हाथों उखाड़ा व छोटे पौधों पर खरपतवार नाशक पेराकवाट का छिड़काव  ट्रेक्टर स्प्रे मशीन से करवाया  गया
इस अवसर पर सचिव अशोक कुमार गंदेरिया, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी,लायन राजेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी केदारमल जांगिड़ व ओमप्रकाश साहू, छगनलाल कहार,लादू कहार, तंजीम खान
ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया अंतराष्ट्रीय लायंस क्लब प्रांत 3233 e2 के सभापति लायन एस एन न्याती ने लायंस क्लब सावर की पर्यावरण को शुद्ध बनाने की पहल को प्रांत में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करना बताया। इस जन कल्याणकारी कार्य के लिए सभी लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज