Public Bolegi

रसद विभाग की कार्रवाई, 22  गैस सिलेंडर जब्त*

केकड़ी ,27 सितम्बर(पवन राठी)। राज्य सरकार के आदेशानुसार 17 सितम्बर 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण राज्य में घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग से हो रही दुर्घटनाओं तथा वाहनों में अवैध रीफिलिंग से जान-माल व राजस्व हानि को रोकने के लिये कार्यवाही की जा रही है। खाद्य एवं नागरिक मंत्री की सुमित गोदारा रजस्थान सरकार एवं प्रमुख शासन सचिव महोद‌य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग एवं वाहनों में रिफलिंग के विरुद्ध सघन अभियान के दौरान जिला रसद्‌ अधिकरी केकड़ी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है।*
   *जिला रसद अधिकारी श्री मोहन लाल देव ने बताया कि प्रवर्तन स्टॉफ के जाँच दल द्वारा 25 सितंबर को  मेसर्स शेख आटो पार्टस ग्राम टोटोटी के यहाँ से 5 घरेलू गैस सिलेन्डर मय गैस एवं लोहे की इलेक्ट्रीकल मोटर, वायर एवं पाईप मौके पर मिले । इस प्रकार भिनाय तहसील के रूपपुरा रोड़ बान्दनवाड़ा की फर्म राहुल वैष्णव के यहाँ से 5 घरेलू गैस सिलेन्डर मय गैस एवं एक बैटरी चालित गैस भरने की मोटर जब्त की गई । मेसर्स जसराज दर्जी पुत्र लादूराम दर्जी पालीवाल मार्केट व्याबर रोड़ केकड़ी के यहाँ से 5 घरेलू गैस सिलिन्डर मय गैस, एवं एक गैस भरने की लोहे की मोटर मौके पर मिली।*
    *उन्होंने बताया कि अभियान के अंर्तगत कर्रवाई के दौरान 27 सितंबर को  मैसर्स भोलेश्वर मिस्ठान भंडार नागोला के यहाँ से 2 घरेलू गैस सिलेन्डर मय लोहे की भट्टी, रेगुलेटर एवं रबर पाइप मौके पर अवैध रूप से पाए गए। फर्म जय कालिका होटल बान्दनवाड़ा के यहाँ से 5 घरेलू गैस सिलेन्डर मय गैस घरेलू गैस के वाहनो में रिफलिंग किये जाने व व्यावसायिक कार्य में उपयोग किए जाने पर एलपीजी आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर जब्त किए गये। जब्त सामग्री को सम्बंधित गैस एजेन्सियों को अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने के लिए  सुपुर्दगी में दिया गया है । उपरोक्त फर्मों के विरुद्ध नियमानुसार कर्रवाई की जाएगी।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज