*केकड़ी-अजमेर 10 मार्च(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*स्थगित राष्ट्रीय लोक अदालत अब होगी 22 मार्च को*
*गत 8 मार्च को होने वाली वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रतिकूल परिस्थितियों एवं अपरिहार्य कारणों के मद्देनजर अजमेर न्याय क्षेत्र में आयोजन संभव नहीं हो सका था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेन्द्र कुमार ढाबी ने बताया कि अब 8 मार्च की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 22 मार्च को किया जाएगा।*

Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 26



