*केकडी 4 दिसम्बर(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी की सदस्याओं द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिगारिया के एक समारोह में 80 जरूरत मंद छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए । मुख्य अतिथि सेवा समिति की अध्यक्ष कौशल्या गर्ग ने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत जरूरत मंद का सहयोग कर सेवा करना हमारा धर्म एवं परम कर्तव्य ह, आज छात्र छात्राओं को हम समिति के सदस्यों द्वारा गर्म स्वेटर जर्सी उपलब्ध कराई गई ह, हमें विद्यालय प्रबंधन द्वारा आज सेवा का अवसर दिया गया, उसके लिए आभार व धन्यवाद। प्रारंभ में उपस्थित अतिथिगण का शाला अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । प्रधानाचार्य आशा रानी ने अपने उद्बोधन से स्वागत किया । सुरेश चंद आचार्य ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गायत्री देवी, चंद्र कांता गर्ग, कैलाशी सोनी, कला देवी गोयल, इंद्रा नुवाल, शांति तोषनीवाल, मंजू मांगधना, पूजा देवी , शंकर गुर्जर, नंद गणेश जाट, विकास चौधरी, सुखपाल गुर्जर,भंवर प्रजापत उपस्थित थे ।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist