केकडी 25 अक्टूबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी जिला मुख्यालय पर स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम*
*लिमिटेड के कार्यालय अधीक्षण अभियंता (पवस) अविविनिलि* *केकड़ी में वृत स्तरीय समीक्षा*
*बैठक आयोजित की गई।* *बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण*
*अभियंता (पवस)अविविनिलि* *केकडी एफ.आर. मीणा द्वारा की* *गई। बैठक में अधीक्षण*
*अभियंता (पवस)केकड़ी द्वारा केकड़ी व्रत में आने वाले केकड़ी* *सरवाड़ सावर व भिनाय उपखंड के अंतर्गत विभाग में चल रही*
*प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को* *बढावा देने, कृषि कनेक्शनों को* *प्राथमिकता से जारी करने व*
*दिपावली से पूर्व लंबित सभी घरेलू* *कनेक्शन जारी करने*
*हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं साथ ही राजस्व वसूली शत प्रतिशत प्राप्त करने*
*विद्युत छीजत कम करने दिपावली* *पर्व के दृष्टिगत विद्युत लाईनों का मेंटनेंस करने तथा*
*उपभोक्ताओं की *शिकायतों का* *अविलम्ब निराकरण करने हेतु दिशा-निर्देश दियेगए।*
*बैठक में मुकेश मीणा, सहायक अभियंता (पवस), केकड़ी, एम.एन. मंसुरी,सहायकअभियंता(पवस)*
*सरवाड, ब्रिजेन्द्र सिंह, सहायक* *अभियंता (पवस), सावर व अरिहंत जैन सहायक*
*अभियंता (पवस), भिनाय उपस्थित रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist