केकडी 14 अगस्त ।जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव में वाहनों का अधिग्रहण किया गया था उन वाहन मालिकों को अभी तक भी वाहनों का भुगतान नहीं किया गया जिससे आक्रोशित आक्रोशित वाहन मालिकों ने टैक्सी स्टैंड एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान से भेंट करके लंबे समय से बकाया चल रहे भुगतान करने की गुहार लगाई है जिला कलेक्टर को बताया गया कि भुगतान के अभाव में कई टैक्सियों को फाइनेंसर द्वारा उठा लिया गया है टैक्सी चालकों के सामने जीवन यापन का विकराल संकट उत्पन्न हो गया है जिला कलक्टर श्रीमती चौहान द्वारा प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
जिला कलेक्टर से मिलने की प्रतीक्षारत टेक्सी मालिक गण
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist
Post Views: 2