*केकड़ी 11 मार्च (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी महिला मंडल द्वारा फागोत्सव पर्व हर्ष और उल्लास के साथ जुवाड़िया मोहल्ला स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था भवन मे मनाया गया जिसमें महिलाओं ने भजन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी।*
*स्वर्णकार समाज महिला मण्डल अध्यक्ष मीना तुनगर, कैलाश अग्रोया, सीमा लाम्बा ने बताया की कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने “होलिया में उड़े रे गुलाल” , ” रंग मत डालो रे सांवरिया मारो गुजर मारे”, ” यह मस्त महीना फाग का” सांवरिया आपा होली खेल, “म्हारा चारभुजा नाथ” जैसे अनेक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी भजनों पर महिलाओं ने नृत्य के प्रस्तुति दी कार्यक्रम में चंदा देवी, सरिता सोनी, मेम सोनी, सुनीता सोनी, राधा सोनी, नंदू सोनी, मोहिनी मैडम, संगीता सोनी, पुष्पा सोनी, मधुबाला सोनी, अनुराधा सोनी, अनीता सोनी, रानी सोनी, पूजा सोनी, मंजू सोनी, ललिता सोनी, मीनाक्षी सोनी, सहित स्वर्णकार समाज की सभी महिलाओं का सहयोग रहा।*



Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



