*सावर 16 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिले के सावर उपखंड में आज*
*केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय पंचायत समिति सावर में किया गया! पंचायत समिति विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उक्त योजना का शुभारंभ 15 नवंबर को बिहार के जमुई नामक स्थान से किया गया एवं उसी दिन संबंधित देश के जनजाति जिलों को वी सी के माध्यम से उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में जोड़ा गया, जिसमें केकड़ी जिला भी सम्मिलित था एवं जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम 15 नवंबर को नगर परिषद सभागार में संपन्न हुआ! उक्त योजना का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए एवं सड़क, जल ,स्वास्थ्य, दूरसंचार, बिजली एवं आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं जनजाति समुदाय के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया! तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजाति क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं घर तक पहुंचाने का उद्देश्य भी इस योजना का महत्व पूर्ण भाग है! वर्मा ने बताया कि संपूर्ण देश में इस योजना हेतु अलग से लगभग 80 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है जिससे आने वाले समय में जनजाति बाहुल्य ग्रामों की दशा एवं दिशा में महत्वपूर्ण परिवर्तन आने वाला है! ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला में प्रधान प्रतिनिधि रायचंद बागड़ी, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक, विद्युत विभाग से सुभाष मीणा ,कृषि विभाग से सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल मीणा, सरपंच गिरवरपुरा बंटी बलाई, सरपंच चीतिवास लाली देवी गुर्जर, सरपंच नयागांव मीणा राम प्रसाद मीणा ,सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बेरवा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रियंक दाधीच, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, दिनेश शर्मा, शिवराज माली, हेमराज मीणा एवं इस योजना का संपूर्ण ऑनलाइन कार्य प्रभारी राजकुमार राव ,रघु शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे !*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist