*केकडी 24दिसम्बर(पवन राठी -पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डॉ मनोज आहूजा के नवनिर्वाचित होने पर निकटवर्ती ग्राम खेडी शंकर में मंगलवार को अभिनंदन समारोह व स्नेह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मौजूद थे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप सरवाड तहसीलदार बंटी राजपूत, सदर थानाधिकारी भंवर लाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम का अधिवक्ता गण द्वारा माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम द्वारा नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज अहूजा का साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के महासचिव मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत सहित अन्य पदाधिकारियो का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक की शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि नवनिर्वाचित जिला बार अध्यक्ष मनोज आहूजा सदैव ही अधिवक्ता हितों के लिए अग्रसर रहे हैं तथा अब जिला बार के अध्यक्ष बनने के बाद अधिवक्ताओं के हितों के लिए तेजी से प्रयास करेंगे तथा उनके नेतृत्व में अधिवक्ताओं को अपने कार्य क्षेत्र में फायदा मिलेगा। इस मौके पर जिला बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज हित में प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में रामपाली सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर, पूर्व पार्षद गिरधारी चौधरी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, धनराज चौधरी, पूर्व अपर लोक अभियोजक परवेज नकवी, पूर्व बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ अधिवक्ता महेंद्र चौधरी मुकेश गुर्जर भेरू चौधरी, कमलेश कंसोटिया, लोकेश शर्मा आशीष पंचाल दिनेश चौधरी, भेरू सिंह राठौड़ द्वारका प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist