केकडी 10 सितम्बर (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के खिलाड़ियों ने 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिनाय के संयोजन में चल रही 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया टीम प्रभारी बलवंत कुमार जांगिड़ के सानिध्य में उदय सिंह राठौड़, अजीत चौधरी, अभिषेक गुर्जर, कुलदीप माली, मुस्ताक खान, दीपक माली, विशाल गुर्जर, हिमांशु आचार्य ओर बंटी माली आदि ने कबड्डी की टीम में अपना प्रदर्शन कर प्रथम मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटोल की टीम को हराया,दूसरे मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांपला कि टीम को हराया, तीसरे मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोर कि टीम को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनायी l चौथे मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नानसी कि टीम को सुपर फाइव रेड से 5 पॉइंटो से हराकर फाइनल में पहुंची l फाइनल मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबरेला की टीम से मुकाबला कर एम एल डी की टीम 8 पॉइंट प्राप्त कर विजय रही अजीत चौधरी सुपर रेड, उदय सिंह राठौड़ सुपर टैकल रहे lइस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे,डॉ.अविनाश दुबे,अनिरुद्ध और प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने टीम प्रभारी व कबड्डी के खिलाड़ियों को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी और कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसकी जड़ें भारतीय इतिहास और संस्कृति में गहराई से जुड़ी हुई हैं। इस खेल ने हाल के वर्षों में बहुत लोकप्रियता हासिल की है। कबड्डी भारतीय खेल संस्कृति का प्रतीक बन गया है जो स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देता है और ग्रामीण परंपराओं का जश्न मनाता है।इसने शारीरिक फिटनेस, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा दिया है। खेल की बढ़ती सफलता और लोकप्रियता के साथ, केकड़ी में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल और आशाजनक दिखता है।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist