Public Bolegi

जान लेवा हमले के फरार दो आरोपियो को मोर पुलिस ने किया गिराफ्तार*

केकडी 20 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*मोर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए जान लेवा हमले के दो फरार आरोपियों को गिराफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*

*जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार समस्त थानाधिकारीगण को अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में पुलिस थाना मोर द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की गई। प्रकरण संख्या 84/2024 में फरार चल रहे आरोपी धर्मराज और कानाराम को गिरफ्तार किया गया।*

*31 जुलाई 2024 को प्रार्थी करणा जाट ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र रतनलाल पर दिन के लगभग 11-11:30 बजे घात लगाकर जानलेवा हमला किया गया। रतनलाल अपने चचेरे भाई कालू को उसके घर छोड़ने के बाद वापस अपने घर जा रहा था, जब 16 लोगों ने मिलकर कुल्हाड़ी और सरियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने रतनलाल को गंभीर रूप से घायल कर मृत समझकर भाग गए। घायल रतनलाल को तुरंत मालपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में उसका इलाज अभी भी जारी है।*

*इस घटना पर पुलिस थाना मोर में प्रकरण संख्या 84/2024 धारा 115 (2), 189 (2), 126 (2), 118 (1), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपीगण की तलाश की गई और आखिरकार धर्मराज और कानाराम को गिरफ्तार किया गया।*

*गिरफ्तार आरोपी:*
*1. धर्मराज जाट (29 वर्ष) पुत्र शंकरलाल, निवासी घारेडा, पुलिस थाना मोर, जिला केकड़ी।*
*2. कानाराम जाट (46 वर्ष) पुत्र रायचंद, निवासी घारेडा, पुलिस थाना मोर।*

*पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:*

– *मुकेश जाट (26 वर्ष) पुत्र शंकरलाल।*

– *रामधन जाट (21 वर्ष) पुत्र कानाराम।*

*इन दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।*

*कार्यवाही टीम:*
*शंकर कडवा, बनवारी लाल, प्रवीण, रामराज, जसोदा, विवेक, और खुशीराम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना की गई और उन्हें इस सफल कार्यवाही के लिए बधाई दी गई।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज