केकडी 25 अक्टूबर(पवन राठी)*
*प्रधानाध्यापक लादूराम रेगर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षता शशि विजय सहसचिव प्रबंध समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुख्य वक्ता विशाखा पाराशर सामाजिक कार्यकर्ता व मुख्य अतिथि अंजू शास्त्री सामाजिक कार्यकर्ता ने दीप प्रज्वलित करके की ।*
*मुख्य वक्ता विशाखा पाराशर ने बताया कि बालक की प्रथम गुरु मां होती है। यत्र नारियस्तु पूज्यंते तत्र रमंते देवता जहां नारी की पूजा होती है वहां देवताओं का निवास होता है। मुख्य अतिथि अंजू शास्त्री ने मां पर बहुत ही सुंदर गीत सुनाया व बताया कि एक शिक्षित मां सो शिक्षकों के बराबर होती है। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रधानाध्यापक लादूराम रेगर ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर भूपेंद्र उबाना सहसचिव विद्या भारती संस्थान अजमेर ने बताया कि हिंदी शिक्षा हमारी मातृभाषा है यह हमारी संस्कृति का मूल है हमें मूल को नहीं छोड़ना चाहिए साथ ही संस्कृत व अंग्रेजी शिक्षा पर बल दिया। कार्यक्रम में बाबा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र की बालिकाओं द्वारा लोकगीत मारवाड़ी धरती पर नृत्य प्रस्तुत किया व वाल्मीकि सरस्वती संस्कार केंद्र की बालिकाओं द्वारा नीला घोड़ा रा असवार गीत पर नृत्य किया। कार्यक्रम के अंत में शशि विजय ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रामेश्वर चौहान प्रधानाचार्य पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी , जसवंत सिंह उपाध्यक्ष प्रबंध समिति , ममता विजय सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या ललिता वैष्णव ने किया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist