*केकडी 3 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अखिल भारतीय रेगर पंचायत गंगा मंदिर पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र खेतावत एवं राष्ट्रीय महामंत्री मदनलाल चौहान की सहमति से अखिल भारतीय रेगर पंचायत गंगा मंदिर पुष्कर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गोयला निवासी ओम प्रकाश मुंडेतिया को राष्ट्रीय संगठन मंत्री पद पर मनोनीत किया गया।*
*इस पर ओमप्रकाश मुंडेतिया ने कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का आभार जताया व कहा कि वे पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। मुड़ेतिया की नियुक्ति पर गंगा मंदिर पुष्कर कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद कांसोटिया,उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कांसोटिया,राष्ट्रीय* *संगठन मंत्री गुदड़मल जगरवाल,महिला जिला अध्यक्ष विद्या देवी हिंनोनिया,पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरज पेंटर* *सरवाड़,अध्यक्ष तेजाराम बडारिया,सत्यनारायण मुंडेतिया,संजय,कालूराम मुंडेतिया आदि सहित कई लोगों ने ओमप्रकाश मुंडेतिया के मनोनयन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist