केकडी 2 फरवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*कल्याण कॉलोनी स्थित नामदेव छीपा समाज संस्था में छीपा समाज द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया समाज बंधुओ ने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन किया गया तथा भोग लगाकर आरती की गई। साथ ही पधारे हुए वयोवृद्ध ताराचंद आच्छेरा, सत्यनारायण गढ़िया, चिरंजी लाल मेडतवाल,सोहन लाल बाकलीवाल तथा बाहर से पधारे श्री विट्ठल नामदेव पत्रिका के संवाददाता एवं टोंक के सामाजिक वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यनारायण गोठरवाल का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर परिक्षेत्र व केकड़ी अध्यक्ष विनोद कुमार गोठरवाल मंत्री हरीश नामा कोषाध्यक्ष किशन गोपाल नामा, ओम प्रकाश गोठानिया, सुरेशचंद्र गोठरवाल, ओम प्रकाश गढ़िया, जितेंद्र नामा, ताराचंद जोशी, सुनील मालीवाल, महेश बाकलीवाल, मनमोहन आचेरा, निलेश नामा, भंवरलाल धनोपिया सौरभ झड़ीया, अशोक डेलीवाल, अक्षय गोठरवाल, राजेंद तोनगरिया, रविन्द्र बेड़वाल,दिनेश नागर समेत अनेक समाज बंधु मौजूद रहे। मंच संचालन मनमोहन आछेरा द्वारा किया गया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist