Public Bolegi

*राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी का केकड़ी में स्वागत किया गया*

*केकड़ी 11 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राष्ट्रीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन वाधवानी (कालू भाई) एवं सदस्य सच्चानंद सचदेव अपने अल्प समय के प्रवास के दौरान केकड़ी पहुंचे जहां पर सिंधी समाज के संरक्षक मंडल के बलराज मेहरचंदानी एवं मुखी चेतन भगतानी द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर आवभगत कर स्वागत किया इस दौरान समाज के कई सदस्य मौजूद थे।*
*मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ने कहा कि आज समय की मांग को देखते हुए समाज में एकता, समाज की पहचान होना बहुत जरूरी है आज की युवा पीढ़ी सिंधी भाषा,संस्कृति एवं बोली से दूर हो गई है, उन सब को एक सूत्र में बांधने के लिए भाषा,संस्कृति बोली को बचाने के लिए राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत देशव्यापी प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह जाकर संपर्क करके जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें काफी हद तक सफलता मिल रही है। इस हेतु सिंधी भाषा की फिल्में भी समय-समय पर प्रदर्शित की जा रही है वरधानी के प्रयास से महज ढाई साल में सिंधी भाषा में लगभग 20 ज्ञानवर्धक फिल्में बनकर प्रदर्शित हो चुकी है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा..*
*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन वाधवानी ने बताया कि हमारे कई स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं जिनके बारे में आज जानने की बहुत आवश्यकता है एवं सिंधी समाज के बाल स्वतंत्रता सेनानी शहीद हेमू कालानी की जीवनी को जानने के लिए समाज में, आमजन में प्रचार प्रसार होना बहुत जरूरी है जिसके अंतर्गत गांव, कस्बों, शहरों में हेमू कालानी के नाम से सड़क,उद्यान,चौक स्मारक बनने बहुत जरूरी है जिससे कि आमजन को अमर शहीद हेमू कालानी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो सके, आज समाज के प्रयास से,प्रशासन के सहयोग से कई शहरों में चौक,उद्यान बने हैं, सड़कों का नामकरण भी किया गया है और यह हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा।*
*केकड़ी सिंधी समाज के समस्त पदाधिकारीयों ने सिंधी भाषा,संस्कृति,बोली के व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज