*केकड़ी-टोडारायसिंह 11 मार्च(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*विश्व हिन्दू राष्ट्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्री१०८महंत नरेंद्र गिरि महाराज, व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्योजीराम माली, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक कार्यकारिणी की सहमति व प्रदेश मन्त्री परसराम वैष्णव की अनुशंषा से समाज के प्रति निष्ठा एवं सामाजिक सेवाओं के मध्य नजर हर्षित पाण्डेता पुत्र नरेन्द्र पाण्डेता निवासी – टोडारायसिंह को तहसील संगठन महामन्त्री टोडारायसिंह पद पर, आशीष गुर्जर पुत्र रामदेव गुर्जर निवासी ग्राम बावडी को पंचायत अध्यक्ष – बावडीपद पर तथा कन्हैयालाल वैष्णव वैरागी पुत्र बालदास सूबेदार निवासी – केरली को पंचायत अध्यक्ष गोपालपुरा पद पर तीन वर्ष के लिए मनोनीत किया गया है।*
*नव नियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे प्रदत्त दायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करते हुएवि० हिन्दू राष्ट् सेना के सेवा कार्य को गति प्रदान करेंगे तथा संगठन का जनाधार बढ़ाने में महत्वपूर्णभूमिका निभाते हुए प्रमुख सहयोगी बनेंगे।*


Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



