*केकडी 24 दिसम्बर (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी में चल रहे त्रि-दिवसीय कल्चरल फेस्ट 2024 का आज अंतिम दिन था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम.एल.डी. संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, श्रीमती मधु दुबे, एम.एल.डी. टी.टी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा तथा डायरेक्टर डॉ. अविनाश दुबे, श्रीमती प्रतिभा दुबे, श्रीमती आकांक्षा दुबे उपस्थित रहे।*
*कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन करके की गई। तत्पश्चात प्रधानाचार्या संगीता कुमावत एवं सभी शिक्षकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कल्चरल फेस्ट 2024 के तीसरे दिन के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को तीन हाउस सैफ्रॉन, व्हाइट व ग्रीन हाउस के छात्र एवं छात्रों द्वारा विभिन्न गेम्स स्टॉल एवं आर्ट एक्सिबिशन की प्रस्तुति दी गई। जिसमें गेम्स स्टॉल, कला प्रदर्शनी तथा तीन दिनों में आयोजित किये गये गेम्स व लेट्स नाचो में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम दिन को आयोजित किये गये स्पोर्ट्स एंड गेम्स में प्राइमरी सेक्शन के ट्रैक एंड फील्ड गेम्स में एल.के.जी क्लास में ग्रैब ए बॉटल गेम में प्रथम स्थान अद्वैत दुबे ने, दूसरा स्थान कार्तिक व तीसरा स्थान ध्रुव, तथा रेस में प्रथम स्थान कार्तिक, दूसरा स्थान कुनाल और तीसरा स्थान ध्रुव ने प्राप्त किया। यू.के.जी. कक्षा के फील द बास्केट खेल में पहला स्थान विपुल चौधरी, द्वितीय स्थान इशिका तथा तृतीय स्थान अथर्व शर्मा ने तथा बोटल फिलिंग खेल में पहला स्थान प्रियांश, दूसरा स्थान प्रियांशी व तीसरा स्थान अहमद ने प्राप्त किया। प्रेप कक्षा में कोन बैलेन्सिंग खेल में प्रथम स्थान शगुन, द्वितीय स्थान कृष्णा व तृतीय स्थान श्यान ने प्राप्त किया। कक्षा फर्स्ट की फ्रॉग रेस में पहला स्थान जीविका, द्वितीय स्थान नितिन व तृतीय स्थान शलिना ने प्राप्त किया| कक्षा सेकण्ड की थ्री लेग रेस में प्रथम स्थान दिशांत और यशवर्धन, द्वितीय स्थान हर्षवर्धन और विनय तथा तृतीय स्थान गौतम और मनित ने प्राप्त किया। कक्षा थर्ड की फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान योगादित्य नागर, द्वितीय स्थान लेरेन व तृतीय स्थान अविजीत ने प्राप्त किया। कक्षा चतुर्थ की रेल रिले रेस में तृषा, वंशिका, प्रज्ञा, दीप्ति, पलक, अलशिफा व टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा पांचवीं तथा छठी की ज़िग ज़ैग रेस में अनमोल व टीम और दिलकुश व टीम ने विजय प्राप्त की। कक्षा सातवीं की चेयर रेस में बॉयज ग्रुप में प्रथम स्थान अथर्व व अभिमन्यु,द्वितीय स्थान आदित्य व अर्जुन और तृतीय स्थान आदित्य नागर व देवराज ने प्राप्त किया और गर्ल्स ग्रुप में प्रथम स्थान आराध्या शर्मा व आराध्या दाधीच, द्वितीय स्थान अंजलि व ट्विंकल और तृतीय स्थान निकिता व यशस्वी ने प्राप्त किया। कक्षा आठवीं की कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान आर्यन व हर्षित, द्वितीय स्थान शौर्य व अयान और तृतीय स्थान अमित व आशीष ने प्राप्त किया। कल्चरल फेस्ट 2024 के दूसरे दिन में आयोजित किये गए लेट्स नाचो 2024 में प्रथम स्थान व्हाइट हाउस की साउथर्न ग्रूवेर्स टीम, द्वितीय स्थान व्हाइट हाउस के रुद्राक्ष जेतवाल तथा तृतीय स्थान पर रिदम रॉकस्टार्स ने अपनी जगह बनाई। कल्चरल फेस्ट 2024 के तीसरे दिन में आयोजित किये गए गेम स्टॉल में अविका एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कल्चरल फेस्ट 2024 के प्रथम दिन में आयोजित किये गए तीनो हाउस के ग्रुप डांस में सैफ्रॉन हाउस के बच्चों ने विजय प्राप्त की। सभी विजेताओं को मेडल प्रदान कर तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
संस्थान के सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे नें अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सरहाना करते हुए बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न प्रकार के खेलों व आर्ट एक्सिबिशन का महत्व बताया व विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही डॉ. अविनाश दुबे ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलों व आर्ट एक्सिबिशन का महत्व बताया और प्रधानाचार्या संगीता कुमावत द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन प्रगति जोशी, निकिता पारीक, शैतान बैरवा, रामराज कुम्हार द्वारा किया गया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist