*केकडी/सावर 9 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *सावर से मेहरुकला रोडपर नयागांव मालियांन के बीच खारी नदी पुलिया पर हुई दुर्घटना*
*सावर से मेहरुकला रोड पर गांव बनेडिया एवं नयागांव मालियान के बीच स्थित खारी नदी पुलिया पर बुधवार रात को ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर सावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी*
*कस्बे के मेहरुकला रोड पर ग्राम बनेडिया के पास खारी नदी पुलिया पर बाइक चालक को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक नीचे रोड पर गिर गया। जिससे उसके गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग छूटा। मृतक भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के ग्राम कजोडिया निवासी धनराज कहार (23) पुत्र बालूराम कहार है। मृतक सावर में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शरीक होकर वापस बुधवार रात को अपने गांव कजोड़िया जा रहा था। इसी दौरान खारी नदी पुलिया पर सड़क दुर्घटना में वह काल का ग्रास बन गया। सूचना पर सावर थाने के कार्यवाहक इंचार्ज ओमप्रकाश दायमा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे लेकर सावर के राजकीय चिकित्सालय के चीरघर में रखवाया। उधर पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिवारजनों को देने पर हॉस्पिटल पहुंच गए। घटना को लेकर चिकित्सालय में पीड़ित परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को सुबह पंचनामे की कार्रवाई कर मृतक का चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist