केकडी 4 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि 68वी राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष छात्रा वर्ग टीम में बहिन जया जाट का चयन हुआ। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व बहिन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 2 ढिंगसरा नागौर के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर दिनांक 03 जनवरी से 07 जनवरी तक में भाग लिया। शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तेली ने बताया कि बहिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोल्हापुर महाराष्ट्र जायेगी । यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी जिसमें बहिन राजस्थान टीम का नेतृत्व करेगा।* *राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग, जसवंत सिंह , सचिव राजेश शर्मा , प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान व अन्य सभी प्रबंध समिति पदाधिकारियों व आचार्य, दीदियों ने बहिन व खो – खो कोच अंकित कुमार कौशिक को बधाई शुभकामनाएं दी।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist