केकडी 14 अगस्त (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
आजादी के अमृत महोत्सव के घर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस विभाग ने सिटी पुलिस थाने से तिरंगा रैली निकाली।
रेली को विधायक शत्रुघन गौतम जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनित कुमार बंसल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
रैली का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक श्री हर्षित शर्मा कर रहे थे।रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामचन्द्र सिंह भी थे।
पुलिस विभाग की तिरंगा रैली सिटी पुलिस थाने से बस स्टैंड शनि देव मंदिर पाल टाकीज सरसडी गेट खिड़की गेट पटवार भवन गणेश प्याऊ घंटा घर अजमेरी गेट तीन बत्ती चौराहे होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुच सम्पन्न हुई । रैली में एस पी कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपाधीक्षक कार्यालय सिटी सदर व सरवाड़ थाने के कार्मिक गण सम्मिलित हुए।
खुली जीप में देश भक्ति से ओत प्रोत संगीत बजाते चल रही रैली में विधायक जिला कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक खुली जीप में सवार थे जबकि सभी पुलिस जवान तिरंगा लगी बाइक पर सवार थे।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist