केकडी 24 अक्टूबर(पवन राठी)*
*जिला कलेक्टर केकडी की जानकारी में लाने के बाद पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत समिति सभागार में आज शिविर आयोजन तय था।सुबह दस बजे लगभग जिले भर के गांवों एवम ढाणियों से पूर्व सैनिक एवम परिजन महिलाएं शिविर स्थल पंचायत समिति सभागर पंहुचे तो वंहा ताले लटके मिले जिस सभी पूर्व सैनिकों और परिजन महिलाओ मे भारी आक्रोश व्यापत हो गया।*
*जहां बुजुर्ग पूर्व सैनिक और वीर नारियां धूप व बरामदे में खड़े और बैठने के लिए मजबूर हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के 11:30 बजे पहुंचने तक भी उक्त परिसर के ताले नहीं खुले । तत्पश्चात जिला सैनिक जूनियर अधिकारी के निवेदन करने के बाद सभाकर के ताले खोले गए। प्रशासन की कार्य प्रणाली से सभी पूर्व सैनिक व उनके परिवारों में आक्रोश है। एक तरफ जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में राज्य सरकार के आदेश पर आम जन व प्रशासनिक कर्मचारियों को देश के रक्षा करने वालों सैनिकों के सम्मान व इज्जत करने की शपथ दिलाई जाती हो वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सैनिकों का अपमान किया जा रहा है। इस कृति के लिए सभी सैनिकों ने एक राय से निंदा की, वह प्रशासन से आग्रह किया कि भविष्य में पूर्व सैनिक व वीर नारियों के साथ प्रशासन ऐसा व्यवहार न करें अन्यथा सैनिक अपनी मर्यादाओं में आक्रोश व्यक्त करेगा।*
*वेटरन्स एसोशिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कालूराम माली के सभागार में पहुंचने पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व सभी पूर्व सैनिकों ने अपना दुख व्यक्त कि और आशा व्यक्त की कि आगे से ऐसा ना हो।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist