भिनाय 8 नवंबर(पवन राठी)*
*भिनाय तहसील कार्यालय के बाहर तीसरे दिन शुक्रवार को भी अभिभाषक परिषद भिनाय के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा है।भिनाय में स्वीकृत मुंसिफ न्यायालय को खुलवाने के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी है।अधिवक्ता लगातार पिछले डेढ़ माह से हड़ताल पर है।एवं राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए ग्राम भिनाय में मुंसिफ न्यायालय को शीघ्र खुलवाने की मांग कर रहे है।अधिवक्ताओं ने कहा की राज्य सरकार द्वारा सुनवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।शुक्रवार को धरने को भिनाय पेंशनर समाज,श्री सनातन धर्म मंडल भिनाय,भारत विकास परिषद भिनाय सहित अन्य कई पार्टी के स्थानीय नेताओं ने समर्थन दिया है।भिनाय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक जांगिड़ व अधिवक्ता गजानंद सिंह रावत ने कहा कि जब तक भिनाय में स्वीकृत मुंशिफ न्यायालय शुरू नहीं हो जाता तब तक धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist