केकड़ी , 5 नवंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*।
*पर्यावरण स्वीकृति को लेकर केकड़ी तहसील के ग्राम बघेरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल किशनगढ़ के तत्वावधान में जनसुनवाई आयोजित हुई।*
*अतिरिक्त जिला कलक्टर भंडारी की अध्यक्षता में जिले के बघेरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ एवं श्री गणेश स्टोनेक्स की स्टोन माइंस में पर्यावरण स्वीकृति के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में पंचायत के ग्रामीणों ने माइंस से निकलने वाली खराब मिट्टी को लीज वाली जमीन पर ही डालने, पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने, आम रास्तों पर माइंस की गाड़ियों से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अलग से बजट सुरक्षित रखने पर चर्चा की गई।*
*जन सुनवाई के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने माइंस के शुरू होने से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही आमजन को पर्यावरण एवं अन्य समस्याओं के समाधान पर जानकारी दी। जनसुनवाई में सरपंच लालाराम जाट, अधिकारी कर्माचारी सहित क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist