*व्यापारियों में मचा हड़कंप*
*केकड़ी, 11 मार्च(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*– *फ्लैग बिलिंग घोटाले को लेकर केकड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है। 7 मार्च से ही ईडी की टीमें केकड़ी में सक्रिय हैं और हवाला कारोबार से जुड़े विभिन्न ठिकानों की जांच कर रही हैं। आज सुबह 6:00 बजे, ईडी की छह गाड़ियों का काफिला केकड़ी पहुंचा और पुलिस थाने के पीछे पुराना अस्पताल रोड स्थित एक मकान पर छापेमारी शुरू की। इसके साथ ही, टीम ने सदर बाजार के पास एक व्यापारी के ठिकाने पर भी दबिश दी, लेकिन व्यापारी किसी धार्मिक जुलूस में शामिल होने के कारण घर पर मौजूद नहीं था। ईडी की टीम अब व्यापारी के घर के बाहर बैठी उसका इंतजार कर रही है। इसके अलावा एक तीसरे स्थान पर भी ईडी की टीम ने छापा मारा है। यह कार्रवाई फ्लैग बिलिंग के जरिए हवाला कारोबार से जुड़े बड़े वित्तीय लेनदेन और फर्जी बिलिंग के मामलों की जांच के तहत की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हवाला कारोबारियों द्वारा करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हुआ है।इस छापेमारी से व्यापार जगत में हलचल मच गई है। कई व्यापारी ईडी की जांच के दायरे में आ सकते हैं और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है। हालांकि अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।फिलहाल केकड़ी में ईडी की कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। व्यापारियों और आम जनता में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर किन लेनदेन और गतिविधियों के कारण इतनी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ईडी की जांच जारी है और सभी की नजरें इसके अगले कदम पर टिकी हुई हैं।*





Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist



