Public Bolegi

कलश यात्रा के साथ हुवा रामकथा का शुभारंभ*

केकडी 15 सितम्बर(पवन राठी)*
*आर्य समाज शताब्दी समारोह के तहत राम कथा का शुभरम्भ हुवा। मुख्य संयोजक एवं प्रधान अशोक आर्य ने बताया कि आर्य समाज के शताब्दी समारोह के उपलक्ष पर श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ । जिसमें सर्वप्रथम सैकड़ो महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो बड़ पिपलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार ,घंटाघर होते हुए आर्य समाज मंदिर दंड का रास्ता पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया । कथा के प्रथम दिवस पर कथावाचक भवदेव शास्त्री ने कहा कि राम कथा का उद्देश्य बच्चों को अच्छे संस्कार देना, परिवार में सुख शांति समृद्धि पैदा हो ,पति-पत्नी में प्रेम हो ,इसके लिए राम कथा सुनना आवश्यक है।  सत्संग से मनुष्य के जीवन का निर्माण होता है वअच्छे विचारों से मनुष्य अच्छा बनता है, उन्होंने जीवन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमें सामान्य जीवन नहीं जीना चाहिए हमें अच्छे विचार सुनकर के महान जीवन बिताना चाहिए । राम कथा 15 सितंबर से 20 सितंबर तक दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हो रही है कथा में चिरंजी लाल सोनी, कैलाश चंद महावर, अशोक कुमार जैतवाल, सत्यनारायण सोनी, रतन पवार, हेमराज नायक, भागचंद आर्य, मूलचंद महावर, तेजमल पवार, बजरंग सिकलीगर, कमलेश माली, रघुवीर प्रसाद टेलर, अशोक काबरा, दिलीप सोनी, गणेश सिंह भाटी,  राधेश्याम नायक, गोपाल गुर्जर, असीश सैनी, श्रीमती सीमा सोनी सुनीता सोनी, मीरा सैनी कंचन  सोनी, श्रीमती प्रेम देवी महावर, सोनू, शिवानी, मैना , मंजू,  उपस्थित थे।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज