केकडी 7 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकडी सिटी पुलिस ने बड़ी एवम प्रभावी कार्यवाही करते हुए रेडीमेड की दुकान में चोरी के आरोप में दुकान के ही नोकर को गिराफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है और चोरी की पूरी वारदात का खुलाशा कर दिया है।*
*जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (IPS) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर श्री श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा श्री हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत थानाधिकारी थाना केकडी शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 539 / 24 धारा 306बीएनएस पुलिस थाना केकडी शहर में चोरी का आरोपी रोहित तेली को गिरफतार किया गया।*
*घटना का विवरण*
*दिनांक 02.12.24 को प्रार्थी श्री विनोद सेनी पुत्र रमेश सेनी जाति माली उम्र 34 साल निवासी
लसाडिया थाना केकडी शहर ने एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी दुकान पर सन् 2018 से रोहित साहू पुत्र भंवर लाल साहू जाति तेली निवासी अजमेरी गेट केकड़ी को कार्य करने हेतू 8,000 रूपये मासिक तनखवाह पर कार्य करने हेतू रख रखा है, मुल्जिम ने दिनांक 14.11.2024 से 17.11.2024 तक मुल्जिम ने प्रार्थी की दुकान से लगभग पन्द्रह शर्ट
चोरी किये जो चोरी करता हुआ कैद हुआ । इसके पश्चात प्रार्थी ने अपने स्टॉक में कम पडे कपडो के बारे मे मुल्जिम से कहा तो मुल्जिम लडाई झगडा करने पर उतारू हो गया और कहा की तुम्हारे से हो जो कर लेना। मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की बिना सहमति के चोरी छिपे सन् 2018 से 2024 के मध्य कपडे चुराकर ले गया। जिससे प्रार्थी को लगभग
चोदह लाख इक्कीस हजार दो सौ अठयानवे रूपये के कपडे चोरी करके ले गया । आदि पर प्रकरण संख्या 539 / 24 धारा 306 बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण की घटना की सूचना मिलते ही मन
थानाधिकारी द्वारा मय टीम के आरोपी को डिटेन कर गहनता से पुछताछ की गयी, तो आरोपी ने *दुकान से शर्ट चुराना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया, आरोपी से प्रकरण का माल मशरूका व अन्य चोरी का माल खरीदने वालो के सम्बन्ध
मे गहनता से अनुसंधान जारी है।*
*गिरफतार हुए अभियुक्त का नाम पता-*
*रोहीत साहु पुत्र श्री भंवरलाल जाति तेली उम्र 28 साल निवासी अजमेरी गेट के पास तेली*
*मोहल्ला केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर*
*कार्यवाही टीम:-*
*कुसुमलता मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना केकडी शहर-हेडकांस्टेबल राकेश मीणा-कालूराम-कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य-तेजमल व पंकज कुमार शामिल रहे।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist