केकडी 20 सितम्बर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क(
श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के संयोजन में 68 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी 14 वर्षीय छात्र-छात्रा प्रतियोगिता 2024 में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि दिनांक 20 सितंबर 2024 को इंडियन राउंड 30 मीटर और 20 मीटर में छात्र वर्ग से बीकानेर की टीम प्रथम, जयपुर शहर की टीम द्वितीय, गंगानगर की टीम तृतीय स्थान पर रही l 30 मीटर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान बीकानेर से हर्षित , द्वितीय स्थान बाड़मेर से परीक्षित , तृतीय स्थान टोंक से पंकज वैष्णव ने प्राप्त किया 20 मीटर इंडियन राउंड में प्रथम स्थान बीकानेर का आदेश कुमार गोदारा , द्वितीय स्थान गंगानगर से नीरज कुमार तृतीय स्थान गंगानगर से मोहित रहा l ओवर ऑल राउंड में प्रथम स्थान हर्षित , द्वितीय स्थान आदेश कुमार गोदारा, तृतीय स्थान पंकज वैष्णव रहे l
रिकर्व राउंड छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान जोधपुर शहर की येशिका परिहार, द्वितीय स्थान जयपुर शहर की जिनिशा जांगीड़, तृतीय स्थान भी जयपुर शहर की कनिष्क चोपड़ा ने छात्र वर्ग में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान बीकानेर से मंशदीप, पार्थ कंडारा हितेश चावरिया ने प्राप्त किया l इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सदस्यों के रूप में बीकानेर से दिनेश कुमार, अलवर से संगीता सारण, उदयपुर से सूर्य प्रकाश, नागौर से सुधीर कुमार, केकड़ी से वीरेंद्र प्रताप सिंह, बूंदी से दिलशाद अहमद और चयन कर्ता सदस्यों में बीकानेर से विक्रम रंगा, मारकंडे पुरोहित, बाड़मेर से देवेंद्र सागर, डूंगरपुर से प्रवीण कुमार, राजसमंद से महेश कुमार, टोंक से राकेश कुमार, मीना राठौड़,दोसा से खुशबू लक्षकार आदि सदस्य मण्डलो ने पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्णय के द्वारा परिणाम दिए तथा सभी कार्मिक अपने निष्ठा और ईमानदारी से राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कियाl संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने निर्णायक मंडल,चयन कर्ता सदस्यों तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist