Public Bolegi

शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन 25 और 26 अक्टूबर को केकड़ी में-सफल आयोजनार्थ दायित्वों का किया बंटवारा

केकड़ी 19 अक्टूबर(पवन राठी)*
*राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी की बैठक शनिवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव के मुख्य आतिथ्य और जिलाध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान और विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।*

*बैठक में आगामी 25 और 26 अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन की पूर्व तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई, जिसमें धन संग्रह टोली में महेश शर्मा, नवलकिशोर जांगिड़, भागचन्द लखारा, ईद मोहम्मद और प्रदीप जैन, रजिस्ट्रेशन के लिए महावीर बलाई, अशोक पाटीदार, रामनिवास कुमावत, बृजकिशोर वैष्णव एवं वीरेन्द्र सोनी, मंच व्यवस्था में हरिनारायण बीदा और राजेन्द्र सुजेडिया, भोजन निर्माण एवं वितरण के लिए कैलाशचन्द जैन और रामबाबू सोनी, जल व्यवस्था के लिए प्रहलाद कुमावत एवं हीरालाल सामरिया, स्मृति चिह्न के लिए मोजेन्द्र सिंह, प्रचार-प्रसार के लिए संजय वैष्णव एवं दिनेश कुमार वैष्णव और पार्किंग व्यवस्था के लिए मदनमोहन परेवा एवं संजय आचार्य को जिम्मेदारी दी गई।*

**सम्मेलन के संयोजक एवं केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम दिन आयोजित उद्घाटन समारोह में केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजमेर के विभाग प्रचार प्रमुख भूपेन्द्र अवाना मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव भंवरसिंह राठौड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केकड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा मौजूद रहेंगे।*

*सम्मेलन के सह संयोजक एवं केकड़ी उपशाखा मंत्री भागचन्द लखारा ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे दिन आयोजित समापन समारोह में केकड़ी पंचायत समिति के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि एवं संगठन के प्रदेश संरक्षक उमरावलाल वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बजरंगप्रसाद मजेजी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा मौजूद रहेंगे।*

*बैठक के दौरान सभाध्यक्ष गोपाललाल रेगर, व्याख्याता श्यामसुन्दर वैष्णव, शुभकरण मीणा एवं मनीष दाधीच सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज