Public Bolegi

राजस्व मंत्रालयिक कर्मियों ने  आधे दिन कार्य का बहिष्कार कर कलेक्टर को दिया मांगो का ज्ञापन*

केकडी 6 सितंबर(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर हरगोविन्दसिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलक्टर केकड़ी को ज्ञापन सौंपकर दोपहर बाद किया कार्य का बहिष्कार।
ज्ञापन के दौरान आयोजित सभा को संघ के प्रदेशाध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि तहसीलदार सेवा नियम 1956 के तहत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से तहसीलदार पद में कैडर स्ट्रेन्थ का 25 प्रतिशत पद आरक्षित है परन्तु प्रमुख शासन सचिव राजस्व ने तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदौन्नति का पुनः निर्धारण अनुपातिक रूप से किये जाने हेतु गत सरकार द्वारा गठित कमेटी की 9 सितम्बर को बैठक आहूत की है जिसके विरोध में समस्त राजस्व कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया।
सभा को संबोधित करते हुये सुदेश पराशर ने बताया कि गत सरकार के समय प्रदेश भर के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने आन्दोलन कर शिप्रा पथ जयपुर में महापड़ाव किया गया तब तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा संघ के साथ 11 मई 23 को समझौता कर मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर पदौन्नति के कोटे में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने का आश्वासन दिया गया व तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग एवं मंत्रालयिक संगठनों के मध्य हुये लिखित समझौते में भी राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक संवर्ग का कोटा यथावत रखा जाने का निर्णय लिया गया परन्तु प्रमुख शासन सचिव राजस्व द्वारा तहसीलदार पद पर पदोन्नति हेतु आरक्षित कोटे को समाप्त/पुनर्निधारण किये जाने के उद्देश्य से गत सरकार द्वारा गठित कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है। जिसके विरोध में संपूर्ण राजस्थान में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि यदि मंत्रालयिक कर्मचारियों के तहसीलदार पद पर पदौन्नति के आरक्षित कोटे से किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है तो राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर महापड़ाव डालेंगे तथा जयपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जायेगा। ज्ञापन के दौरान पंकज शर्मा, जयप्रकाश प्रजापत, अंकित दाधीच, अमरचन्द प्रजापत, धर्मराज वैष्णव, अमित महतो, धनराज कुमावत, खुशबू दाधीच, अमरचन्द जाट सहित राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।


                                               

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज