*केकडी 2 जनवरी(पवन राठी पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*दिनांक 01 जनवरी 2025 से सड़क सुरक्षा माह कि शुरूआत हुई है, जिसकी थीम परवाह*
*(Parvaah) रखी गई है, उक्त कार्यक्रम पुर्ण जनवरी माह तक चलेगा। जिसकी शुरूआत जिला परिवहन अधिकारी केकड़ी द्वारा दिनांक 01 जनवरी को वाहन चालको को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालना करने हेतु द्वारा गुलाब के फूल दे कर समझाइश कि गई तथा बिना रिफलेक्टर के वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाई गई। दिनांक 02 जनवरी को सरवाड़ टोल नाके पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया,जिसमें 40 वाहन चालकों के नेत्रों कि निःशुल्क जांच कि गई। यह शिविर पुरे माह प्रत्येक गुरूवार को टोल नाका पर निःशुल्क लगाया जायेगा। विभाग द्वारा गत दो दिवसों में 16 वाहनों पर चालान किया गया है, नियमों का पालन नहीं करने पर विभाग द्वारा सक्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगीं ।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist