Public Bolegi

केकडी जिला बचाओ अभियान-शनिवार को केकडी बंद एवम लोक अदालत के बहिष्कार का बार ने किया आह्वान*

जिला बचाओ अभियान को  विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन*

*केकडी 27 सितम्बर(पवन राठी)*
*केकडी जिला बचाओ अभियान के तहत जिला बार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को केकडी बंद एवम राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार का आह्वान किया गया है।*
*केकड़ी – जिले को बचाने के लिए चल रही ‘जिला बचाओ मुहिम’ को लेकर जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के अधिवक्तागण पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जिले को बरकरार रखने के लिए धरना और प्रदर्शन किया। इस मुहिम के समर्थन में विभिन्न सामाजिक व्यापारिक धार्मिक संगठनों ने भी एकजुता दिखाते हुए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट परिसर में धरनास्थल पर पंहुच अपने अपने मुहिम को समर्थन के पत्र सौंपे।*
   *सभी संगठनों ने आश्वासन दिया है कि वे इस आंदोलन में जिला बार एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और किसी भी आगामी रणनीति में उनका पूर्ण समर्थन रहेगा।*

*राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार*

*अधिवक्ताओं ने अपने विरोध को और प्रभावी बनाने के लिए कल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यह कदम इस मुहिम को और मजबूती देने के लिए उठाया गया है, ताकि जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जा सके।*

*शनिवार को केकड़ी बंद का ऐलान*

*शनिवार, 28 सितंबर को एक दिवसीय ‘केकड़ी बंद’ का ऐलान किया गया है, जिसमें 50 से अधिक संगठनों ने भागीदारी का वचन दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने कहा कि यह बंद पूर्णतः शांतिपूर्ण होगा और इसका उद्देश्य केवल जिले को बचाने की मांग को पुरजोर तरीके से रखना है।*

*केकड़ी को जिला बनाए रखने की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संगठन एकजुट हो गए हैं। शनिवार को प्रस्तावित ‘केकड़ी बंद’ के माध्यम से यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेने जा रहा है।*

कोर्ट परिसर में धरना देते अधिवक्तागण
जिला कलेक्टर कार्यालय जाते अधिवक्तागण
जिला कलेक्टर को केकडी बंद की सूचना देते बार पदाधिकारी व सदस्यगण
खबर अपडेट की गई है
Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज