Public Bolegi

यमुना प्रीमियर लीग में सेवन स्टार ने लगाई जीत की हैट्रिक*

*यमुना प्रीमियर लीग सीजन 5 का खिताब जीता, सुपर सिक्स रही उपविजेता। आदित्य चौहान बने मेन ऑफ दी सीरीज*

*केकडी 5 जनवरी (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
         *यमुना विहार केकड़ी में आयोजित यमुना प्रीमियम लीग सीजन 5 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सेवन स्टार्स केकड़ी के नाम रहा। सेवन स्टार्स केकड़ी की टीम ने सुपर सिक्स केकड़ी को एक रोमांचक मुकाबले में 8 गेंद शेष रहते 2 विकिट से हराया। कार्यक्रम का समापन रविवार की शाम बड़े धूमधाम से हुआ। मुख्य अतिथि रामराज शर्मा पार्षद नगर परिषद केकड़ी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाष हिमानी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोषाधिकारी अतुल सैनी, पार्षद रमाकांत दाधीच व चंद्रकांता सैनी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक रघुवीर प्रसाद सैनी ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।*
          *प्रतियोगिता संयोजक राधेश्याम कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में किंग्स इलेवन ने वीर तेजा मेवदाकलां को 5 विकेट से, सेवन स्टार ने राइज़िंग स्टार को 5 विकेट से, सुपर सिक्स ने सिक्स इंडियन को 9 रनों से व विद्या आश्रम ने बड़ा गुवाड़ा, केकड़ी को 46 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।*
      *सेमीफाइनल मुकाबलों में सेवन स्टार ने किंग्स इलेवन को 5 विकेट से तथा सुपर सिक्स ने विद्या आश्रम को 21 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ दी मैच आदित्य चौहान (बबली) व दूसरे सेमीफ़ाइनल के मैन ऑफ थे मैच महेश नामा रहे।*
       *फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर सिक्स ने निर्धारित 8 ओवर में 81 रन बनाए। जवाब में सेवन स्टार्स केकडी की टीम ने 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य 6.4 ओवर में पूरा कर किया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मनोज प्रजापत रहे। YPL – 5 के मैन ऑफ दी मैच सीरीज आदित्य चौहान (बबली) को दिया गया। मेन ऑफ दी सीरीज को मोमेंटो व 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बॉलर सुपर सिक्स के सिकन्दर व बेस्ट बैट्समैन सुपर सिक्स के ही जय किशन को दिया गया।*
       *विजेता टीम को 21,000 रुपए नकद, वाय पी एल कप व सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मैडल दिए गए।  उपविजेता टीम को 11000 रुपये नकद, वाय पी एल कप व सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल दिए गए।*
           *मनोज कुमावत, मोहम्मद सईद, संजय वैष्णव को प्रतियोगिता में निष्पक्ष अंपायरिंग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सत्यनारायण सैनी, चंद्रकांत कुमावत, सुरजीत चौधरी, अजय पारीक, राज ठाकुर, विकास अमरवाल, लादूराम सैनी, आदित्य वैष्णव, अयान-रेहान मंसूरी आदि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संयोजक राधेश्याम कुमावत व  सहसंयोजक मनोज कुमावत को स्पेशल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।*
          *बॉक्स क्रिकेट इनडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का केकड़ी वासियो ने जमकर लुत्फ उठाया।*

Public bolegi News Network
Author: Public bolegi News Network

PK Rathi-Journalist

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज