*केकडी 5 जनवरी(पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पटेल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या निकेतन में आयोजित सादे समारोह में अतिथियों द्वारा स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया गया*
*प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किशन गोपाल कुमावत सह कोषाध्यक्ष विद्या भारती राजस्थान व बिरदी चंद वैष्णव अध्यक्ष प्रबंध समिति के द्वारा किया गया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आज कि आवश्यकताओं को देखते हुए विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड लगवाए गए। स्मार्ट बोर्ड का उपयोग करने के लिए सभी आचार्य,दीदियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। वर्तमान में विद्यालय में भैया, बहिनों की इंग्लिश स्पोकन की नियमित कक्षाएं लगाए जा रही है। प्रबंध समिति कि आगामी योजना सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगाने की है । उद्घाटन में अरविंद गर्ग उपाध्यक्ष , राजेश शर्मा सचिव , कृष्ण गोपाल पाण्डे व मुरारी अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य तथा सभी आचार्य, दीदी उपस्थित थें।*
Author: Public bolegi News Network
PK Rathi-Journalist